बलिया: सिकन्दरपुर/तेज रप्तार ट्रक ने ली 3 मजदूरों की जान, एक ही बाईक पर सवार थे तीन लोग
SANDEEP KR SRIVASTAVA 19/10/2020 11
SHARE ON WHATSAPP
बलिया: सिकंदरपुर क्षेत्र के नगरा मार्ग जाने वाले मुख्य मार्ग डाकिनगंज चट्टी के पास आज देर शाम एक ही बाईक पर सवार तीन राजमिस्त्रीयो की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के डीहवा निवासी तीन राजमिस्त्री काम करके एक ही बाईक पर सवार होकर वापस अपने घर को लौट रहे थे ,जैसे ही उनकी बाईक डकिनगंज चट्टी के समीप पहुंची ही थी,कि सिकंदरपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बाईक सवार तीनो लोगो को अपने चपेट में ले लिया.जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई..
मरने वाले राजमिस्त्रियो में रमाकांत राजभर, पुत्र गणेश राजभर उम्र 40 वर्ष निवासी कीकोढ़ा, किशन देव राजभर पुत्र राम जन्म राजभर उम्र 55 वर्ष निवासी ओड़ासरा सलेमपुर, रामाश्रय राजभर पुत्र लालजी राजभर उम्र 38 साल है..
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पकड़ी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया,
ईस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है..
मृतकों के घरवालों का रो- रो के बहुत बुरा हाल है, उनके गांवो में सन्नाटा पसरा हुआ है. तीनो अपने घर के मुखिया थे, अब ईनके परिवारवालों के आगे रोजी- रोटी की भी समस्या है..
