वाराणसी: रोहनियां थाना में 3 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के विरोध में,बसपा नेता ने जम कर काटा बवाल
SANDEEP KR SRIVASTAVA 21/10/2020 27
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: रोहनियां थाना के अंतर्गत भवानी पुर गांव में देशी कच्ची मिलावटी शराब बनाने के जुर्म में, एक अभियुक्त को मौके से गिफ्तार किया गया था, जिसमे की दो अभियुक्त भाग जाने में सफल हुए थे.
यहाँ पर आपको बताते चले कि यह मामला 6 माह पूर्व का है. मौके पर से उस समय महुआ, यूरिया और भी कई सामग्रिया बरामद हुई थी.
जिसका नमूना लेकर जिलाधिकारी द्वारा जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट ज़हरीली शराब के रूप में आई.
ईन अभियुक्तों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी द्वारा 15/10/2020को कार्यवाही करने का आदेश मिलने पर, जब पुलिस गिफ्तारी के लिये नामज़द अभियुक्तों को धर-पकड़ कर थाने लाई तो, अभियुक्त बृजभान के भाई भृगु नाथ सिंह जो कि एक बसपा नेता भी है, उन्होंने थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ जम कर बवाल काटा..
गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त, बृजभान सिंह, इंद्रजीत पटेल व विजय कुमार शामिल है...
ये जानकारी हमारे सवांददाता- जयचन्द जी के माध्यम से मिली है. आगाज इंडिया न्यूज हर पल की घटनायों पर अपनी नजर बनाए हुए है..
