बलिया: हर्ष फायरिंग में भोजपुरी गायक गोलू राजा हुए घायल, बक्सर के हॉस्पिटल में चल रहा है ईलाज
SANDEEP KR SRIVASTAVA 27/10/2020 302
SHARE ON WHATSAPP
बलिया: गड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाकालपुर ग्राम में देर रात लगभग 11 बजे के आस- पास अभिनेता एवम भोजपुरी गायक गोलू राजा को गोली लग गई.
गायक के सहयोगी सत्यजीत सरकार के अनुसार कल रात्रि बीजेपी नेता के यहाँ, जन्मदिन का कार्यक्रम चल रहा था. जहाँ हर्ष फायरिंग हो रही थी. सहयोगी का कहना है, कि लोगो को मना भी किया गया कि हर्ष फायरिंग न करे, मगर कोई सुनने को तैयार ही नही था. आखिरकार जिस बात का डर था वही हो गया.
जैसे ही गायक को गोली लगी वहाँ पर अफरा-तफरी मच गई, गोली चलाने वाले वहाँ से नौ दो ग्यारह हो गए.
गायक को जब बलिया हॉस्पिटल लाया गया तो ,डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट करने से मना कर दिया गया.
उनके सहयोगी उनको तब बक्सर के हॉस्पिटल ले गए, जहाँ उनका ईलाज चल रहा है. अब गायक स्वथ्य है.
गड़वार थाना प्रभारी अनिलल चंद तिवारी ने बताया, कि मामले की जांच हो रही है. दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी..
बलिया में ये लगातर दूसरी घटना है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगो का प्रसाशन पर से भरोसा ही उठ जाएगा..
हर्ष फायरिंग उत्तरप्रदेश में पूरी तरह से बंद है, फिर भी ईस तरह की घटनायो का घटना प्रसाशन के कार्यप्रणाली पे प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है..
एक ओर जहां योगी सरकार के कड़े फैसलो से अपराधियो के हौसले पस्त हुए है, तो वही दूसरी तरफ़ ईस तरह की लगातार दूसरे दिन घटना घट जाना प्रसाशन के ढुलमुल रवैय्ये का परिणाम है..
