वाराणसी : मिर्जामुराद पुलिस ने किया 200 के जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार
SANDEEP KR SRIVASTAVA 30/10/2020 193
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : मिर्जामुराद के बेनीपुर सब्जी मंडी में गुरुवार को एक बाइक सवार युवक को क्षेत्रीय लोगों ने उस वक़्त धर दबोचा जब वह 200 के नकली नोट को सब्ज़ी मंडी में चलाने की कोशिश कर रहा था। युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 200 के कुल 4 नोट बरामद हुए।
मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए पता चला की जनपद मिर्ज़ापुर बिहारी थाना कोतवाली देहात निवासी लक्ष्मण प्रसाद कश्यप ने शाम के वक़्त अपनी बाइक से बेनीपुर गाँव स्थित सब्जी मंडी से 20 रुपए की सब्जी खरीदी जिसके बाद युवक ने उस दुकानदार को 200 का नोट दिया। दुकानदार ने नोट देखा तो नोट नकली था जिसपर उसने युवक को बताया की आपका नोट जाली है। इस बात से वह लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों ने उसे पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद इस सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पूछताछ करने के लिए युवक को थाने ले आई।
मिर्जामुराद थानाध्यक्ष सुनील दत्त दुबे ने बताया की इस मामले की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 200 के कुल 4 नोट बरामद हुए। जिसके बाद युवक ने बताया की नोट उसके ससुर ने उसे 6 नोट दी थी और जो विंध्याचल में काम करता है। 6 नोट में से 2 जाली नोटों को वह बाजार में चला चुका है। फिलहाल पुलिस उसकी निशानदेही पर उसके ससुर की खोज में लग गयी है।
