अमेठी: स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में, दबंगों ने दलित प्रधानपति को जिंदा जलाया
SANDEEP KR SRIVASTAVA 30/10/2020 128
SHARE ON WHATSAPP
अमेठी: मिली जानकारी के अनुसार बंदुहिया ग्राम के दलित महिला प्रधान छोटका के पति जो गुरुवार शाम में गांव के ही दुकान पर चाय पीने गए हुए थे, जो कि देर रात तक घर वापस नही लौटे तब घर वाले उनको खोजने निकले. काफी खोजबीन के वाद उनको पता चला कि गांव के ही 5 लोग उनको उठा कर ले गए है.
दलित महिला प्रधान का आरोप है, कि उनके ही गांव के कृष्णा कुमार और उसके 4 साथियों ने प्रधानपति को अपने बाड़े में जिंदा जला दिया है.
दलित प्रधान बोली कि, कृष्णा कुमार उनसे हमेसा पैसा मांगता था, कहता था की गांव प्रधान लोग बहुत पैसे कमाते है, अतः हमें भी उस कमाई में से कमीशन चाहिए वरना अंजाम बहुत बुरा होगा..
ग्राम प्रधान ने आगाज इंडिया न्यूज से बातचीत में बताया कि उन्होंने उस समय सोचा कि ये सिर्फ धमकी दे रहे है. ऐसा उन्होंने कभी ख्वाबो में भी कल्पना नही की थी कि ईस हद तक भी आरोपी जा सकते है..
अमेठी के एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बंदुहिया गांव के प्रधानपति अर्जुन जली हालत में कृष्णा कुमार के बाड़े में पड़े है.
तत्काल उनको वहाँ कब समुदाययिक स्वाथ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.
हालत उनकी खराब होने पर जिला अस्पताल सुल्तान पुर रेफर कर दिया गया था.
वहाँ से आज सुबह उनको बेहतर ईलाज के लिये जब लखनऊ ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते मे उन्होंने दम तोड़ दिया..
परिजनों के शिकायत पर अमेठी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच पड़ताल चालू कर दी है, मिली जानाकरी तक 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की है चुकी है..
