फिर दहला बनारस, जेएचवी मॉल में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की हुई मौके पर मौत✍
CHIEF EDITOR 31/10/2018 56
SHARE ON WHATSAPP
बनारस के छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में कपड़ों के शोरूम में बुधवार को दोपहर के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। गोलीबारी में शोरूम के अंदर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।
दोनों घायलों को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम सेवापुरी के गोराई निवासी विशाल सिंह (26) और गायघाट निवासी चंदन शर्मा (31) बताया गया है। दोनों के बाएं पैर में गोली लगी है।
वहीं अस्पताल में गोपी और सुनील की मौत हो गई। बताया जाता है कि कपड़े खरीदने के दौरान डिस्काउंट को लेकर विवाद हुआ था और मामला हाथापाई के बाद फायरिंग तक जा पहुंचा। सूचना पाकर एसएसपी आनंद कुलकर्णी और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह जेएचवी मॉल पहुंचे।
