वाराणसी : दूरदर्शन से रुके हुए क्षेत्रीय प्रोग्राम पुनः प्रसारण चालू होंगे, भाजपा नेता सोमेश राय का प्रयास सफल
SHASHIKESH TIWARI 08/11/2020 343
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद वासियों के लिये खुशखबरी भरा दिन रहा है, हम बता दे वाराणसी के भाजपा युवा नेता सोमेश राय जी के प्रयासों से बन्द पड़े वाराणसी दूरदर्शन के क्षेत्रीय प्रोग्राम को पुनः चालू करने की दूरदर्शन के डीजी नें दी अनुमति ।
वाराणसी आस्था, संस्कृति , विद्या , कला की राजधानी है इस लिए यहा के लोगो को विश्व पटल पे अग्रसर कराने के उद्देश्य से मैने यहा दूरदर्शन चैनल पे यहा के संगीत , कला , अध्यात्म , काव्य , खेतीबाड़ी से संबन्धित विषयो को दूरदर्शन से प्रसारित कराने के लिए वाराणसी के सांसद श्री नरेन्द मोदी जी से अनुरोध किया था पत्र के माध्यम से जिसका प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली नें संज्ञान लेते हुए , सूचना प्रसारण मंत्रालय को इस विषय मे तलब किया और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया उसके उपरांत सूचना प्रसारण मंत्रालय नें डाइरेक्टर जनरल दूरदर्शन से इस विषय मे जानकारी मांगी , चुकी काशी के हित मे ये माँग जायज थी इस लिए डाइरेक्टर जनरल दूरदर्शन जी नें इसे स्वीकार करते हुए पुनः यहा के क्षेत्रीय कार्यक्रमों को संचालित एवं प्रसारित कराने के लिए अपनी सहमति दी , जल्द ही दूरदर्शन के माध्यम से काशी के कलाकार , कवि , किसान और अनेको जन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दूरदर्शन के माध्यम से पूरे देश मे बीखेरेगे ।
मै सोमेश राय पुनः अपने देश के प्रधानमंत्री एवं सांसद वाराणसी श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी , सूचना प्रसारण मंत्रालय , डाइरेक्टर जनरल दूरदर्शन को कोटि कोटि धन्यवाद एवं साधुवाद ज्ञापित करता हूँ।
