वाराणसी: रामनगर शास्त्री पुल से कूदी किशोरी का मिला शव, रात 2.30बजे गोताखोरों को मिली सफलता
SANDEEP KR SRIVASTAVA 10/11/2020 456
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: आज रात्रि 2.30 बजे के लगभग रामनगर के 5 गोताखोरों ने कल दोपहर की गंगा नदी मे कूदी किशोरी का शव खोज निकाला.
गोताखोरों ने किशोरी के शव को खोजने में काफी मेहनत की.
गोताखोरों में रामबाबू साहनी, बाबूलाल साहनी,सुरेश साहनी, श्यामबाबू साहनी और मंगरु साहनी मुख्य रूप से शामिल रहे.
गोताखोर रामबाबू साहनी ने आगाज इंडिया न्यूज टीम को बताया कि, हमलोगों ने कांटो के सहारे से बड़ी वाली कोठी के पास किशोरी के शव को 2 घन्टे के अथक प्रयास के बाद खोज निकाला.
उन्होंने कहा कि शव को उसके परिजनों के मौजूदगी में रामनगर पुलिस को आज दोपहर में सौप दिया गया..
