वाराणसी : पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बन रहे सड़क का किया निरीक्षण
SANDEEP KR SRIVASTAVA 11/11/2020 188
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: पिंडरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम झझौर में पी डब्लू डी द्वारा निर्मराधिन सड़क का, औचक निरीक्षण माननीय विधायक पिण्डरा डॉ. अवधेश सिंह द्वारा किया गया.
अपने निरीक्षण में माननीय विधायक जी ने संबंधित अधिकारियों उच्च गुड़ावक्ता को ध्यान में रखकर सड़क बनाने के लिए निर्देशित भी किया.
साथ में उपस्थित पी डब्लू डी के अधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. ये खबर हमारे सवांददाता अजय पांडेय जी के द्वारा दी गई.
