वाराणसी : एक महीने में 40 इंजन बना कर BLW ने बनाया नया रिकॉर्ड, तोड़ा अपना रिकॉर्ड
AAKASH TIWARI 01/12/2020 1182
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारख़ाना ने जुलाई 2020 में 31 इंजन बनाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया था जिसे नवम्बर महीने में 6 हजार हॉर्स पॉवर के 40 इंजन बनाकर BLW ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने 40 लोकोमोटिव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार यादव तथा महाप्रबंधक बरेका व उनकी टीम आदि उपस्थित रहे।
वही इस ख़ास अवसर पर बीOएलOडब्लू की जीएम अंजली गोयल ने बताया की हमनें जुलाई 2020 महीने में 31 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का रिकॉर्ड बनाया था। जिसे हमने नवम्बर महीने में 40 इंजन बनाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। आगे उन्होने बताया कि इस बार हमने कम वर्किंग दिनों में ज्यादा लोकोमोटिव का निर्माण किया। BLW प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर के सपने पर निरंतर कार्यरत हैं।
बता दें की हाल ही में वाराणसी स्थित डीजल रेल कारखाना (DLW) के नाम से प्रसिद्ध सन 1961 में स्थापित DLW का नामकरण करते हुए बनारस रेल कारखाना BLW किया गया। BLW की वार्षिक उत्पादन क्षमता 250 इंजनों की है।
