सोनभद्र : चोपन पुलिस के हाथ लगी बहुत बड़ी कामयाबी, 50 लाख रुपये की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
SANDEEP KR SRIVASTAVA 04/12/2020 241
SHARE ON WHATSAPP
राबर्ट्सगंज: सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन तस्करों के कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक बड़ी कामयाबी अर्जित की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि स्वाट टीम व सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि चोपन क्षेत्र में कुछ तस्कर हेरोइन बेचने के लिए आने वाले हैं जिस पर बघ्घानाला के पास से पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख आंकी गई है।गिरफ्तार तीनों तस्कर मीरजापुर जिले के बताये जा रहे हैं।
पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है और उनके निशानदेही पर आगे की कार्यवाही करने की योजना बनाई जा रही है।
