चंदौली: लैला को तोहफा देने के लिये मजनू ने चुराई मोटरसाइकिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
SANDEEP KR SRIVASTAVA 07/12/2020 907
SHARE ON WHATSAPP
चंदौली: इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया,
वर्ना हम भी आदमी थे काम के !!
जी हाँ सही सुना आपने ग़ालिब साहब की ये शायरी इस वाक्ये पर बिल्कुल सटीक बैठती है. जहाँ एक मजनू ने अपनी लैला को गिफ्ट देने के लिए चोरी तक कर डाली..
चन्दौली सदर कोतवाली पुलिस ने सायं 5 बजे के करीब वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं के साथ ही अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसएसपी के निर्देशानुसार लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाये जा रहा हा.
इसी क्रम में आज सदर कोतवाली में तैनात एसआई मनोज कुमार पांडेय व एसआई विवेक कुमार त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ नेगुरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे.
इसी दौरान एक अपाचे बाइक संख्या यूपी 67 एक्स 0660 लेकर आ रहे युवक को रोककर जब जांच की गई तो बाइक चोरी की निकली.
तत्पश्चात उसे मय बाइक कोतवाली लाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो हिरासत में लिए गये युवक अजय प्रकाश पुत्र रामप्रकाश बिंद निवासी कटका गोदाम,कछवा जिला मिर्जापुर निवासी बताया.
उक्त आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में पढ़ता है,और अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए गत 29 नवम्बर को चंदौली मंझवार रेलवे स्टेशन के पास से चुराया था.
जमा तलाशी में उसके पास से 3 मोबाइल और नगद 1030 रुपये भी बरामद हुये हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
