लखनऊ: शराबी पति ने पत्नी की काटी जीभ, पत्नी की हालत हुई खराब
SANDEEP KR SRIVASTAVA 09/12/2020 1307
SHARE ON WHATSAPP
लखनऊ: कहां जाता है कि पति और पत्नी का रिश्ता एक अटूट बन्धन से बंधा होता है, जहाँ पति अपबे पत्नी की हर तरह से रक्षा और देखभाल करता है. मगर एक शराबी पति ने तो हद ही कर दी.
जहाँ पत्नी के शराब पीने के रोक को लेकर निर्दयी शराबी पति ने पत्नी की जीभ काट दी.
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार तहसील क्षेत्र के भट्टा गांव में पति जब शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी ने उसका विरोध किया,यह बात शराबी पति को नागवार लगी.
बताया गया कि पहले तो पति ने पत्नी का गला दबाया जब पत्नी की जुबान बाहर निकली तो उसे दांतों से काट कर अलग कर दिया.
पत्नी दर्द से बिलबिला गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी, पत्नी की चीखने और चिल्लाने की आवाज को सुनकर पड़ोसी लोग पहुँचे और जैसे-तैसे शराबी पति को अलग किया और पुलिस को खबर की
मौके वारदात पर पुलिस ने पहुंच कर घायल महिला को तत्काल हॉस्पिटल पहुँचवाया,वही पति को हिरासत ले कर पूछताछ कर रही है..
