झारखंड: हैवानियत का नंगा नाच, 17 लोगो ने पति के सामने किया महिला का बलात्कार
SANDEEP KR SRIVASTAVA 10/12/2020 3251
SHARE ON WHATSAPP
झारखंड: दिल को दहला देने वाली और रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी झारखंड के दुमका में.
जहां कि 17 लोगो ने एक महिला का गैंगरेप उसके पति के सामने ही किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय महिला के साथ 17 लोगों ने जबरन बलात्कार किया.
घटना उस समय घटित हुई जब महिला अपने पति के साथ बाजार से सायंकाल लौट रही थी.
सूत्रों के हवाले से बताया गया,कि महिला के पति ने अपनी शिकायत में कहा है, कि साप्ताहिक हाट से लौटते समय युवकों ने हमें तथा पत्नी को पकड़ लिया और पत्नी को घसीटते हुए झाड़ी में ले गए और कुछ युवकों ने हमे कस के पकड़ लिए और सबने हमारी आंखों के सामने एक साथ बारी-बारी 17 युवकों ने गैंगरेप किया.
बेबस पति अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश करता रहा लेकिन युवकों के चंगुल से मुक्त नहीं हो सका. सारे युवक नशे में थे और घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घटना की शिकायत पुलिस से करने की स्थित में जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले.
घटना के बाद पीड़िता ने पंचायत के मुखिया एवं ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी, जिस पर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण महिलाएं पीड़ित महिला को लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचे और गैंगरेप की जानकारी दिए.
सूचना मिलते ही डीआईजी, एसपी एवं डीएसपी थाने पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किए तथा पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेंज दिया गया.
पीड़िता 17 युवकों में एक को पहचान ली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही हैं.
घटना के बाद गांव में आक्रोश व्याप्त. हर कोई स्तब्ध और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का निंदा करते दिखा..
खबर लिखे जाने तक अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम बना कर जगह- जगह छापेमारी कर रही हैं. पुलिस कमिश्नर का कहना है, कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एहतियात के तौर पर पीड़िता के और उसके घरवालों की सुरक्षा के कड़े इंतज़ामात किये गए है..
