मण्डुवाडीह थाने की पुलिस ने पाक्सो एक्ट के अभियुक्त अमित मिश्रा को किया गिरफ्तार
CHIEF EDITOR 23/11/2018 121
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: शुक्रवार को मण्डुवाडीह पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को महेशपुर से गिरफ्तार कर लिया। वांछित अभियुक्त अमित मिश्रा भिखमपुर रोड संकट मोचन गली नंबर 3 थाना कोलवाली जनपद देवरिया का रहने वाला है।
जिसके ऊपर मुक़दमा अपराध संख्या 535/18 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट तहत मुक़दमा दर्ज है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रामदवर यादव, हेड कॉन्स्टेबल गिरीश चन्द यादव थाना मण्डुवाडीह शामिल रहे।
