भोजपुरी के उभरते सितारे सिंगर कौशल सिंह दिखा रहे हैं बॉलीवुड में जलवा, जल्द आ रही है बेब सीरीज
SANDEEP KR SRIVASTAVA 19/12/2020 2788
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री व निवर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के गृह जनपद के उभरता हुआ भोजपुरी सितारा सिंगर कौशल सिंह दिखा रहे हैं बालिवुड में जलवा।
जी हां सही सुना आपने भोजपुरी के सुप्रसिद्ध सिंगर कौशल सिंह जिनके लगभग 2500 एलबम्स यू ट्यूब पर देखा जा सकता है, जिसमें हिंदी एवं भोजपुरी दोनों भाषाओं में टी.सीरीज, वेब,टी एफ ,आर सी एम इत्यादि बड़ी कम्पनियों के माध्यम से भी देखा जा सकता है।
सिंगर कौशल सिंह मुख्य रुप से चन्दौली जनपद से हैं इनकी संगीत से मास्टर आफ़ म्युजिकोलाजी एवं एम फिल. की पढ़ाई (बी. एच. यू.) से पुरी होते ही इनका चयन केन्द्रीय विद्यालय में संगीत शिक्षक के लिए हुआ । लेकिन कुछ कर गुजरने की हौसला रखने वाले कौशल सिंह ढ़ाई साल में ही नौकरी से इस्तीफा दे कर सपनों की खोज में चल पड़े।
कहते हैं न जहां चाह वहीं राह! आज लाखों दिलों पर राज करने वाले सिंगर एवं एक्टर कौशल सिंह गैंग्स ऑफ मानिकपुर(वेब सीरीज) में मुख्य भूमिका में इन्स्पेक्टर कौशल सिंह के किरदार में आतंकवादियों एवं उग्रवादियों का खात्मा करते नजर आएंगे जिसकी शुटिंग पूरी हो चुकी है. जिसको सुरज शुक्ला जी ने निर्देशित किया है।यह फिल्म अप्रैल 2021में रीलिज़ होगी इसके साथ ही उनकी और भी फिल्में जिसमें श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म चुमकी एवं भारद्वाज प्रोडक्शन से कामदेवी भी 2021में रीलिज़ होंगी।
