बहराईच : नागिन का इंतकाम अब तक 26 लोगों को बनाया शिकार, 1 ग्रामीण की हुई मौत
SANDEEP KR SRIVASTAVA 28/12/2020 1643
SHARE ON WHATSAPP
बहराईच : नागिन को अपनी साथी की मौत का बदला लेते हुए तो आपने कई फिल्मों में देखा होगा, लेकिन क्या आपने असल जिंदगी में नागिन को बदला लेते देखा या सुना है। नहीं ना! तो आज हम आपको एक ऐसी नागिन की कहानी बताने जा रहे हैं, जो अब तक अपने साथी की मौत का बदला लेने के लिए 26 लोगों को डस चुकी है।
यह असल घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित एक नगर की बताई जा रही है। यहां पर एक नागिन एक—दो नहीं बल्कि 26 लोगों को डस चुकी है। यह कोई फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि हकीकत है।
जी हां, यूपी के बहराइच जिले में नागिन के इंतकाम की हैरान कर देने वाली दास्तां सामने आई है।
अपने साथी की मौत पर गुस्सा है नागिन
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नाग पंचमी के दिन नाग को मारे जाने से गुस्साई नागिन अब इलाके के लोगों को डस रही है। मामला बहराइच के रुपईडीहा थाने के बाबागंज इलाके का है। यहां खेतों में जब पानी भर जाता है तो जहरीले सांप निकलते है। शंकरपुर, चिलबिला, बेलभरिया सहित कुछ गांव में दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों सहित आधा दर्जन पशुओं को सांप काट चुका है। शंकरपुर में जानवरों को चारा लगाने जा रहे इबरार को रविवार को एक सांप ने काटने को दौड़ा। वे भाग कर किसी तरह बच गए। इस बीच किसी ने जहरीले सांप को मार डाला।
नागिन ने 26 ग्रामीणों को डसा सांप को मारने के बाद नागिन संदीप, गुलाबी देवी, शीला देवी, माया देवी, झल्ले, नेहा, धर्म प्रकाश, विपिन, चिरकू, भागीरथ की पत्नी, नगरिया, बैधे, पवन समेत 26 ग्रामीणों को डस चुकी है। जिनमें से मुनीष कुमार की रविवार को मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नाग पंचमी के दिन गांव के मंदिर में रह रहे नाग के जोड़े में से नाग को ग्रामीणों ने मार डाला था। तब से गुस्साई नागिन ने गांव में आतंक मचा रखा है।
सारे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, जितने मुंह उतनी बाते सुनने को मिल रही है।
