वाराणसी : नाबालिक लड़की को शादी का लालच देकर भगाने वालों को मंडुवाडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
AAKASH TIWARI 31/12/2020 428
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 31-12-2020 को क्षेत्राधिकारी भेलूपुर के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र राम प्रजापति के कुशल परवेक्षण में उ0नि0 श्री लकुश यादव मय हमराह उ0नि0 राजेश कुमार त्रिपाठी व का0 चन्दन कुमार, का0 अजय कुमार, म0का0 पम्मी गौड़ के साथ अपहृता सम्बन्धित मु0अ0सं0 358/2020 धारा 363 भा0द0वि0 की तलाश की जा रही थी कि जरिए मुखबिर खास जानकारी हुई कि साहब जिस लड़की और लड़के की तलाश की जा रही है, वह लोग कहीं बाहर भागने के फिराक में कैंट रेलवे स्टेशन आने वाले हैं।
उक्त सूचना पर यकीन करके रेलवे स्टेशन कैंट से बस स्टैंड के पास ओवरब्रिज से थोड़ा पहले एकबारगी दबिश देकर शर्मोहया का ध्यान रखते हुए म0का0 की मदद से पीड़िता/अपहृता, अभियुक्त गौरव कुमार सरोज पुत्र विनय कुमार सरोज नि0 नई बस्ती शिवदासपुर थाना मंडुआडीह वाराणसी उम्र 19 वर्ष तथा अभियुक्ता रागिनी देवी पत्नी विनय कुमार सरोज निवासी उपरोक्त उम्र करीब 38 वर्ष को समय करीब सुबह 09.30 पर पकड़ लिया गया। गौरव कुमार सरोज एवं श्रीमती रागिनी से नाबालिक को भगाए जाने के बारे में पूछताछ किया गया तो बताएं कि साहब मेरे लड़के ने पीड़िता/अपहृता से शादी की है। मैं उन दोनों को लेकर बाहर जा रही थी तथा पीड़िता से म0का0 के रूबरू पूछा गया तो बतायी कि साहब गौरव मुझे शादी का लालच देकर अपनी माँ के कहने पर भगा लाया था।
अभि0 गौरव कुमार उपरोक्त एवं अभियुक्ता रागिनी सरोज को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए क्रमशः गौरव कुमार सरोज को अंतर्गत धारा 363, 366, 376 भा0द0वि. व 3/4 पाक्सो एक्ट एवं अभियुक्ता रागिनी सरोज को जुर्म धारा 363, 366 भा.द.वि. व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत हिरासत पुलिस में लिया गया।
पुलिस टीम का विवरण : प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह महेन्द्र राम प्रजापति, उ0नि0 श्री लकुश यादव, उ0नि0 राजेश कुमार त्रिपाठी व का0 चन्दन कुमार, का0 अजय कुमार , म0का0 पम्मी गौड़
