देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने हाल ही में अपने खाताधारकों के लिए ATM से कैश निकासी की लिमिट के नियम
HARI SHANKAR CHAUBEY 38
SHARE ON WHATSAPP
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने हाल ही में अपने खाताधारकों के लिए ATM से कैश निकासी की लिमिट के नियमों में बदलाव किया है। बदले हुए नियम 31 अक्टूबर से लागू होंगे, जिसके बाद आप एक दिन अधिकतम 20 हजार रुपए ही एटीएम से निकाल पाएंगे। एटीएम से कैश निकासी के साथ-साथ एसबीआई ने बैंक खाते में भी कैश निकासी और जमा के नियमों में बदलाव किया है। बैंक इस नियम को लेकर अपने खाताधारकों को एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दे रहा है।
एसबीआई ने अपने खाताधारकों को SMS भेजकर कैश निकासी और जमा के नियमों में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी है। बैंक एटीएम से कैश निकासी को लेकर भी बैंक ने नियम बदल दिया है। बैंक ने कैश डिपॉजिट के नियम में बदलाव करते हुए 30 हजार रुपए की लिमिट को खत्म कर दिया है। नई लिमिट के मुताबिक अब खाताधारक किसी भी SBI ब्रांच में बिना किसी असुविधा के पैसे जमा कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देनी होगी।SBI ने अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक और नियम में बदलाव किया है। इस नियम के मुताबिक एसबीआई खाताधारक देश की किसी भी ब्रांच में जाकर अपने सेविंग अकाउंट में जितना चाहे पैसा जमा कर सकते हैं। इससे पहले करंट अकाउंट खाताधारकों के लिए बैंक ने नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब खाताधारक अपने करंट अकाउंट में 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगे।हाल ही में SBI ने अपने खाताधारकों के खाते की सुरक्षा को लेकर कदम उठाया। बैंक ने नोटबंदी के दौरान बड़े पैमाने पर जालसाजी के मामले सामने आने के बाद फैसला किया कि किसी के खाते में कोई दूसरा शख्स पैसे जमा नहीं कर सकता है।
