मेरठ : ट्रैक्टर के स्पीकरों को तेज आवाज में बजा कर युवती के साथ किया मुँहकाला, आरोपी निकला पड़ोसी
SANDEEP KR SRIVASTAVA 07/01/2021 715
SHARE ON WHATSAPP
मेरठ: प्रदेश में नही थम रही है बलात्कार जैसी घटनाएं। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी के इतने कड़े तेवर और इतने सारे नियमों और कानून को ताक पर रख के विकृत मानसिकता रखने वाले अपराध करने से चूक नही रहे है। अभी यूपी के मेरठ जिला अंतर्गत इंचौली थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ पड़ोसी युवक द्वारा ट्रैक्टर में लगे स्पीकरों को तेज आवाज में बजा कर दुष्कर्म करने की खबर आ रही है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है,कि पीड़ित लड़की के माता पिता मजदूरी का कार्य करते हैं। जिसके सिलसिले में दोनों घर से बाहर गये हुए थे,इसी दौरान पड़ोसमें रहने वाला एक युवक तेज आवाज में टेप बजाकर दीवार फादकर उसके घर में कूद गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।तेज आवाज में गाने बजने से पीड़िता की आवाज दब गयी।और उसके लाख शोर मचाने के बावजूद भी कोई सुन न सका और सहायता के लिए आ न सका
बताया जा रहा है की पीड़ित युवती के माता पिता जब घर आये तो बेटी ने घटना के बारे में पूरी बातें बताई। जिसको सुनकर पीड़िता के परिजन अवाक हो गए।उसके बाद परिजनों ने बेटी को साथ मे लेकर थाने पहुंचे माता पिता को पुलिस ने लौटा दिया।आरोप है कि सुबह पीड़िता के घर पहुंची पुलिस ने उल्टे उसके भाई को ही घर से उठा ले गयी।जिस पर परिजनों ने हंगामा किया तो एसपी देहात ने आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए।और जल्द से जल्द पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर हुए काफी आक्रोश देखने को मिला।
