वाराणसी : आम नागरिक पर वर्दी का रौब दिखाना पड़ा दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को महंगा
SANJEEV KUMAR TIWARI 07/01/2021 245
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : 17 सितंबर 2020 को रात 9 बजे विशाल गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा चेतगंज थाने पर तैनात दारोगा मुनिशंकर वर्मा, सिपाही धर्मराज यादव, अर्पित कौल एवं दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अदालत से गुहार लगाते हुए याचिका दायर की थी। जिसमें विशाल गुप्ता का आरोप था की फैंटम वाहन से धक्का मारने का विरोध करने पर उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा बंदूक की मुठिया से उसे बेरहमी से मारा-पीटा गया, रात भर चेतगंज थाने के लॉकअप में उसकी पिटाई की गई और अगले दिन सुबह फर्जी ढंग से धारा 151 में चलान कर दिया गया।
जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत ने चेतगंज पुलिस को दारोगा मुनिशंकर वर्मा, सिपाही धर्मराज यादव, अर्पित कौल एवं दो अन्य पुलिसकर्मियों के अलावा दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
वैसे तो पुलिस का रूप और नजरिया पहले से बहुत हद तक बदल चुका है। लेकिन कुछ पुलिस वाले वर्दी का रौब दिखाने से पीछे नहीं हटते और पूरे विभाग को शर्मसार कर देते हैं। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने और सुनने को मिला। जहां वर्दीधारीयों द्वारा नियम और कानून को ताख पर रखते हुए अपने अधिकारों और शक्ति का दुरुपयोग किया गया। जिसके बाद अदालत ने मामले संज्ञान में लेते हुए प्रार्थी को न्याय दिलाया।
