वाराणसी : कर्तव्य फाऊंडेशन ने रामनगर मुसहर बस्ती में केक काटकर मनाया अपना वर्षगांठ
SANDEEP KR SRIVASTAVA 07/01/2021 211
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: रामनगर मुसहर बस्ती में कर्तव्य फाउंडेशन की टीम ने केक खिलाकर मनाया संस्था की स्थापना दिवस।
संस्था के अध्य्क्ष धनंजय कुमार यादव ने कहा कि हमारी संस्था ने आज सफलतापूर्वक 1 साल पूरे कर लिए है।उसी उपलक्ष्य में आज हमलोग अपनी खुशियां बाटने इनके बीच आये हुए है।उन्होंने आगे कहा, कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य ही इन लोगो के बीच आने का यही है, कि हम इनको मुख्यधारा में जोड़े एक ओर जहाँ आजकल देखने को मिल रहा है, कि लोग तमाम महोत्सव पर केक काटकर उस केक को एक दूसरे के चेहरे पर लगाते है और तो वही दूसरी तरफ एक ऐसा भी तबका होता है,जिसको कि केक खाने तक को नसीब नही होता है।
उन्होंने कहा कि हम सभी सदस्यों का मानना ये है, कि समाज मे केक काटकर पोतने का चलन बढ़ता जा रहा है। लेकिन देश के युवायों को इस बढ़ते हुए चलन को बदलना चाहिए, और समाज से कटे समुदाय में वितरित करना चाहिए। इस मौके पर संस्था के सदस्य अशेष मोहन रोहित मिश्रा,अभिषेक सिंह,राम जायसवाल, अक्षय त्रिपाठी ,अजय प्रताप, दिलिप्,सुबोध एव अन्य सदस्य गण उपस्थित रहें।
