वाराणसी: रामनगर,एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने 13.74 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का किया लोकार्पण
SANDEEP KR SRIVASTAVA 15/01/2021 347
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: आज एमएलसी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने 150 मीटर सीसी रोड जो कि रामनगर श्मशान घाट को जाती है, जिसकी लागत लगभग 13.74 लाख रुपये बताई गई।उन्होंने इस सड़क के निर्माण हेतु इसका लोकार्पण किया।जिसमें उन्होंने दानदाताओ का आभार भी प्रकट किया, और डिप्टी चैयरमैन मुरारी लाल यादव एवम अघोर पीठ के महंत का माल्यार्पण कर सम्मान करते हुए कहा,कि आज जीवन सार्थक हुआ जो महाकाल के सम्पर्क मार्ग का निर्माण करने का शुभअवसर हमको प्राप्त हुआ।यहां शवदाह करने के लिए आने वाले सुदूर गांव के लोगो के लिए रास्ता बन जाने से बहुत राहत होगी। जो कि हमारे योगी सरकार की मंशा है,उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए हमलोग कार्य करते है।
उन्होंने बताया कि योगी सरकार में प्रदेश आगे बढ़ रहा है।
लोकार्पण के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, सभासद नंद लाल चौहान, प्रशांत सिंह,संतोष द्विवेदी,अशोक जायसवाल मुन्ना निषाद, रितेश पाल,जितेंद्र यादव,राजेंद्र शंकर पटेल,जितेंद्र पाण्डेय, सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव विनोद पटेल,अविनाश चौहान,कंचन निषाद प्रीति सिंह, राजकुमार सिंह, सुनिल गुप्ता, राशन पाठक,संजय बाल्मीकि,ऋषभ श्रीवास्तव,शिव कश्यप राही,अरविंद खरवार आदि लोग उपस्थित रहे।
