वाराणसी : मडुआडीह थानेदार जीविका सिंह के ऊपर जानलेवा हमला, विश्व बालिका दिवस पर बनी थी थानेदार
SANDEEP KR SRIVASTAVA 16/01/2021 1445
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : एक दिन के लियर थानाध्यक्ष बनी महात्मा जेएफ पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली दसवींं की छात्रा जीविका सिंह के ऊपर शुक्रवार को अज्ञात ने चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस भी जांंच पड़ताल में जुट गई। हालांकि, शाम तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका था।
गौरतलब है,कि बीते दिनों ही विश्व बालिका दिवस के मौके पर जीविका सिंह को मडुआडीह थाने का एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया था।
पीड़िता ने बताया कि वो अपने स्कूल से घर मड़ौली की ओर जा रही थी कि तभी घूंंघट में एक महिला ने उसे सड़क पर ही रोक दिया और रोककर सिर पर कुछ घुमाने लगी। इतने में छात्रा ने कहा कि ये क्या कर रही हो तो पूछने के बाद ही उस आरोपी अज्ञात महिला ने किसी नुकीली चीज से उस पर हमला करके कार में बैठ कर भाग गई।
परिजनों ने बताया है कि छात्रा को कलाई में गहरी चोट आई है।
फिलहाल जीवीका सिंह के पिता ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
मंडुआडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मड़ौली गांव की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा जीविका सिंह को विश्व बालिका दिवस के मौके पर एक दिन का मंडुआडीह थानाप्रभारी का चार्ज दिया गया था। विश्व बालिका दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंडुआडीह थाने में पहुंचकर थानाध्यक्ष महेंद्र राम प्रजापति से एक दिन के लिए चार्ज लेते हुए थाना परिसर का उसने निरीक्षण भी किया था। इस दौरान थाने पर आए फरियादियों का प्रार्थना पत्र पढ़कर तत्काल त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था। वहीं सुनवायी के दौरान ही लहरतारा क्षेत्र के एक मकान का विवाद भी जब सामने आया था तो छात्रा ने अपने सूझ-बुझ से दोनों पक्षोंं में सुलह समझौता करा कर वापस भेज दिया था।इस घटना की वजह से छात्रा की पूरे क्षेत्र में वाहवाही हुई थी।
