ब्रेकिंग न्यूज़ : बहु चर्चित मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के खिलाफ मिर्ज़ापुर जनपद में दर्ज हुआ केस
AAKASH TIWARI 18/01/2021 600
SHARE ON WHATSAPP
मिर्जापुर : बहू चर्चित मिर्ज़ापुर वेब सीरीज की लगातार विरोध के बाद रविवार की रात अरविंद चतुर्वेदी नामक व्यक्ति के प्रार्थना पत्र के आधार पर जनपद मिर्ज़ापुर पुलिस की देहात कोतवाली पुलिस ने 3 व्यक्ति और ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। शिकायतकर्ता के आरोप है की मिर्ज़ापुर वेब सीरीज और मिर्ज़ापुर पार्ट 2 के वजह से माता विंध्यवासिनी के इस पावन स्थल की गरिमा को ठेस पहुँच रही है। जिसके वजह से माँ विंध्यवासिनी के इस पावन स्थल के बारे में लोग गलत आरोप लगा रहे हैं और लोगों के नजर में मिर्जापुर जनपद की गलत छवि बन रही है। इस वेब सीरीज में जनपद के कई हिस्सों का नाम, न्याय व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था की छवि को धूमिल किया गया है।
प्रार्थी का यह भी आरोप है की मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के वजह से युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है और मेरे कुछ दोस्त मुझे कालीन भैया के नाम से भी बुलाने लगे हैं। ज्ञात हो की कालीन भैया को मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में अवैध असलहों का व्यापारी दिखाया गया है, जोकि एक दबंग माफिया है।
प्रार्थी के तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 0016/2021 में रितेश साधवानी, फरहान अख्तर, बहुमीक गोंडलिया और अमेज़न प्राइम वीडियो के विरुद्ध धारा 295A, 504, 505, 34 आईपीसी एवं आईटी एक्ट संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67A के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।