मिर्जापुर : डेढ़ दर्जन लोगों को लिए नाव गंगा में पलटी, पानी कम होने की वजह से बड़ी घटना टली
AAKASH TIWARI 19/01/2021 1025
SHARE ON WHATSAPP
मिर्जापुर : विंध्याचल के रामगया घाट पर करीब डेढ़ दर्जन लोग को लिए नाव डूब गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव में सवार सभी लोगों को स्थानीय मछुआरों द्वारा बाहर निकाला गया। नाव में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे, जो दूसरे छोर पर खेत से मटर तोड़ने जा रहे थे। तभी अचानक से नाव पानी में डूबने लगी जिसके बाद जान बचाने के लिए सभी सवार लोग नदी में कूद गए। नदी में पानी कम होने के वजह से और आस-पास के लोगों की सूझबूझ एवं तत्परता से सभी लोग सकुशल बचा लिए गए और बड़ी घटना होने से टल गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी जाल मंगवा कर लोगों की तलाश में जुट गई। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों के खेत नदी के उस पार होने की वजह से (सब्जियों को तोड़ने के लिए) नाव से इस पार - उस पार करते हैं।
