जौनपुर : पूर्व राज्यपाल और यूपी के मंत्री रह चूके माता प्रसाद का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
SANDEEP KR SRIVASTAVA 20/01/2021 494
SHARE ON WHATSAPP
जौनपुर : अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री रहे माता प्रसाद का लखनऊ स्थित पीजीआई में निधन हो गया, वे 97 वर्ष के थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे, इलाज के लिए उन्हें पीजीआई में लाया गया था। आपको बताते चले कि जौनपुर के मछली शहर तहसील के रहने वाले माता प्रसाद जौनपुर के शाहगंज विधानसभा से पांच बार विधायक, दो बार एमएलसी और उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जैसे पदों पर रहने के बावजूद जमीन से जुड़े रहे। वे अक्सर पैदल चला करते थे या कभी-कभार रिक्शे से सब्जी खरीदते हुए भी दिख जाया करते थे,लोग उन्हें सादगी का प्रतीक मानते थे।उनके निधन से पूरे जौनपुर ही नही अपितु पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके मौत पे संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश ने एक कुशल और ईमानदार नेता खो दिया।
उनके आवास पर श्रदांजली देने वालो की भीड़ सी लगी हुई है, सारे लोग अपने नेता को अश्रुपूरित नम आंखों से विदाई देने के लिए मौजूद है।
