वाराणसी : जनपद में शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण, पीएम करेंगे पूर्व लाभार्थियों से बातचीत
AAKASH TIWARI 22/01/2021 625
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : कोरोना टीकाकरण के प्रथम फेज़ के दुसरे चरण की शुरुआत 22 जनवरी से पूरे उत्तर प्रदेश में हो चुकी है। जिसके तहत जनपद के 15 केंद्रो पर टीकाकरण शुरू हो गया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 जनवरी को टीका लगवाने वाले लोगों से आज बात भी करेंगे। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ने गुरुवार को स्वयं ट्वीट करके दी थी। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिला महिला अस्पताल में एसआईसी डॉक्टर लिली श्रीवास्तव समेत दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डॉ0 वी0 शुक्ला व दो अन्य के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी पर स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर जानकारी लेंगे।
22 जनवरी को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जिला महिला चिकित्सालय, दीनदयाल चिकित्सालय, आइएमएस बीएचयू, बीएलडब्लू रेलवे हॉस्पिटल, हेरिटेज मेडिकल कालेज, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर, ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा (गंगापुर मंगारी), शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार पर टीकाकरण किया जाएगा।
