महराजगंज : 6 हवस के पुजारियों ने कबूला अपना जुर्म, मुँहकाला करने के बाद गला घोंट कर मारा था नाबालिग़ को
SANDEEP KR SRIVASTAVA 23/01/2021 545
SHARE ON WHATSAPP
महाराजगंज : गौरतलब है कि जिले में विगत 18 जनवरी को एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी थी। जहाँ एक 12 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या कर दिया गया था।इस खबर को आगाज इंडिया न्यूज ने प्रमुखता से चलाया था।
आज उसी कड़ी में महराजगंज पुलिस ने उसी गैंगरेप की घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। जो काफी काबिले तारीफ है, इतने कम समय मे घटना का खुलासा करना, इसके लिए पुलिस ने दिन रात एक कर दिए थे तब जा कर हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में आ पाए।पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए छह दरिंदों को जेल भेज दिया है।
बताया गया है, कि इन सभी आरोपियों ने अपने जुर्म स्वीकार किए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि एक आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि हम लोगों ने पहले शराब पी उसके बाद लड़की को जंगल के अंदर खींच ले गए और छह लोगों ने बारी-बारी से उस नाबालिग़ लड़की के साथ दुष्कर्म किया।इसके बाद हैवानो ने उस बिटिया की ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
बताया जाता है कि 18 जनवरी को उक्त लड़की शाम को अपनी मां को बुलाने के लिए जंगल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान 6 लोगों ने नशे की हालत में उसका अपहरण कर लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। उनकी पहचान ना हो सके इसलिए दरिंदों ने मासूम का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन बच्ची की लाश जंगल में अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ मिली थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर आईपीसी की धारा 34,363 376 डी,302,201व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
_copy_630x330_1.jpg)