वाराणसी: रामनगर/ट्रक की चपेट में आने से परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत,ट्रक समेत चालक गिरफ्तार
SANDEEP KR SRIVASTAVA 10/02/2021 1047
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: रामनगर थाना अंर्तगत भीटी चौकी के पास टेंगरा मोड़ पर ट्रक के चपेट में आने से राबर्ट्सगंज निवासी आशुतोष दुबे की मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर अपने चाचा विकास दुबे के साथ परीक्षा देने सारनाथ जा रहे है छात्र आशुतोष दुबे टेंगरा मोड़ पर ट्रक के चपेट में आ गया था, जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए तत्काल बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया।
जहां इलाज के दौरान छात्र आशुतोष दुबे की मौत हो गई।मृतक छात्र राबर्ट्सगंज का रहने वाला था।
रामनगर पुलिस द्वारा ट्रक और ड्राइवर को कब्जे में ले लिया गया हैं।
खबर लिखे जाने तक रामनगर पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर दर्ज कर ली है,और आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
