अपाहिज बच्चे को इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने लिया गोद, उठाएंगे इसका सारा खर्च
AAKASH TIWARI 24/01/2019 62
SHARE ON WHATSAPP
वह बच्चा एक-दो पुरानी किताबें और कांपियां लेकर प्लास्टिक की शीट पर बैठकर पढ़ाई कर रहा था। इंस्पेक्टर तिवारी तुरंत अपने वाहन को रोककर उस बच्चे के पास जाते हैं और बच्चे से बात करने लगते हैं। बच्चे से बात करने के क्रम में इंस्पेक्टर तिवारी को सारी बात समझ में आ जाती है। बच्चे का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और वह उसकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठा पाने में सक्षम नहीं है। बच्चे की पढ़ाई के प्रति रुचि को देखकर भारत भूषण तिवारी ने उसके शिक्षा की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली।
क्षेत्र की सुरक्षा के जिम्मेदारी के साथ-साथ थानाध्यक्ष भारत भूषण तिवारी के इस नई जिम्मेदारी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफ की जा रही है। इंस्पेक्टर तिवारी के इस कदम की सराहना उनके क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्रा ने भी की है।
उन्होंने कहा कि जो काम अच्छा है उसका सभी समर्थन करेंगे। इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए ताकि लोगों के दिलों पर खाकी का राज हो और पुलिस-जनता के बीच जो दुरियां अभी भी हैं वह खत्म हों।
