वाराणसी:रामनगर/लाल बहादुर शास्त्री पुल से गंगा नदी में कूदा अज्ञात व्यक्ति,नही मिला शव
SANDEEP KR SRIVASTAVA 19/02/2021 1510
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: रामनगर और बनारस को जोड़ने वाला पुल पूरी तरह से सुसाइड पॉइंट बन चुका है। आये दिन यहाँ से गंगा जी मे कूदने की घटनाएं घट रही है, उसके बावजूद भी न तो शासन सुध ले रहा और न ही प्रशासन।
गौरतलब है,कि इस पुल का उद्घाटन हमारे देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया था।
फिर भी न तो आज तक इसपर पुलिस के गश्त की ड्यूटी लगाई गई और न ही इसपर आजतक जाली लगाई गई।
जाली और पुलिस की गश्त लगाने की मांग आगाज इंडिया न्यूज ने कई बार उठाई है और उसके साथ ही यहाँ के जनता द्वारा भी न जाने कितने दिनों से यही माँग की जा रही है,मगर किसी के कानों पर जूं तक नही रेंगती है।
शाम होते ही पुल पर नशेड़ियों और आशिकों का जमावड़ा लग जाता है,फिर भी कभी ज़िम्मेदार अधिकारी इसको संज्ञान में लेना जरूरी नही समझते है।
ऐसे में कुछ समझ मे नही आता है, कि आखिरकार रामनगर की इतनी उपेक्षा क्यों,जबकि रामनगर काशी नरेश की धरती है,और रामनगर ने ही देश को गुदड़ी का लाल दिया था जिनको हम लाल बहादुर शास्त्री के नाम से जानते है।और तो और यहाँ से एक एमलसी भी आते है फिर भी इतनी घटनाओं को घटित होते हुए भी सब जिम्मेदार व्यक्तियों का कुम्भकरणी नींद में सोना कुछ हजम नही होता है।
अब आते है,आज के ताजा घटनाक्रम के तरफ आज दोपहर 2बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति अपनी साईकिल खड़ी करके गंगा नदी में छलांग लगा दी।राहगीरों ने इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी मौके पर तत्काल पुलिस पहुँची और गोताखोरों की मदद से काफी तलाश करवाया मगर अज्ञात युवक का शव खबर लिखे जाने तक नही मिल सका।एनडीआरएफ की भी टीम आकर शव की तलाश में जुटी थी।
रामनगर पुलिस के पास ऐसा कोई सुराग नही मिल सका जिससे कि कूदने वाले युवक की पहचान की जा सके सिवाय एक साईकिल के।
