उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की अधिवेशन पदाधिकारियों का चुनाव 23 फरवरी को
SANJEEV KUMAR TIWARI 19/02/2021 247
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन (उपासा) वाराणसी इकाई की द्विवार्षिक अधिवेशन, पदाधिकारियों का चुनाव/मनोनयन 23 फरवरी मंगलवार को होगा। उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के वाराणसी इकाई के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम कचहरी स्थित उद्यान विभाग के परिसर में 23 फरवरी मंगलवार को सायं 4 बजे से आयोजित है। जिसमें सभी सदस्य प्रतिभाग करेंगे।
