फूलपुर में मिले कोरोना मरीज के पूरे परिवार का हुआ टेस्ट : थर्मल रिपोर्ट नेगेटिव

News Editor
1 Min Read

वाराणसी के थाना फूलपुर क्षेत्र के एक गांव में दुबई से आए 30 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से पूरे जनपद में डर का माहौल है, वहीं जनपद प्रशासन ने एहतियातन पूरे गांव को अपने कब्जे में कर सेनेटाइज भी किया है।

[xyz-ihs snippet=”Aagazindia-Link-Ads”]

प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसडीएम पिंडरा के नेतृत्व में गांव की सीमाओं को सील कर दिया है। सभी ग्रामिणों को घर में रहने की हिदायत भी दी गई है।

[xyz-ihs snippet=”adsense-images-only”]

डॉक्टरों द्वारा मरीज के परिवार के साथ उसकी पांच माह की बेटी का भी सैंपल लिया गया है क्यूंकी दुबई से आने के बाद वो अपनी मां, पिता, पत्नी, भाई, पांच महीने की बेटी और 15 साल की भांजी के संपर्क में था। मौके पर किए गए थर्मल स्कैनिंग टेस्ट में सभी के रिपोर्ट नेगेटिव हैं। फिलहाल मरीज का इलाज जनपद के दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article
Leave a Comment