बता दें कि UP विधायक दल की बैठक में फ़ैसला हो चुका है और योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया है , उनके मुख्यमंत्री बनते ही उनके समर्थकों में ज़बरदस्त ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है , योगी आदित्यनाथ लाखों हिन्दुओं के दिल पर राज करते हैं , बता दें कि भाजपा अपने राम मंदिर और बूचड खाने बंद करने के निर्णय पर गोलमोल बात नहीं करना चाहती इसलिए उन्होंने हिंदुत्व फ़ायर ब्राण्ड नेता योगी आदित्यनाथ को CM बनाया है ।
योगी आदित्यनाथ समय समय पर अपने विदास्पद बयानों के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन अब UP चुनाव से पहले वे काफ़ी संभल संभल कर बयान दे रहे हैं , मोदी जी ने हमेशा कहा है कि सबका साथ सबका विकास मुद्दा रहा है और आज योगी आदित्यनाथ को आज दिल्ली बुलाने का मक़सद भी यही है कि उनकी छवि को लेकर किसी को भी कोई आशंका ना रहे ।
देखें योगी आदित्यनाथ का एक ख़ास अन्दाज़
[xyz-ihs snippet=”adsense”][veo class=”veo-yt” string=”xfEdko-zyHI”]