योगी का बड़ा आदेश ये 15 छुट्ट‌ियां होंगी कैंस‌िल और कई बड़े फैसले लिए योगी सरकार ने आगे जानिए…

1413

Aagaz India News: आज दिनांक 26 अप्रैल 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट की चौथी बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है इनमें सबसे खास फैसला रहा महापुरुषों के नाम पर दी जाने वाली छुट्टियों को रद करने का जिसमे सरकार ने कुल 15 छुट्टियों को रद करने का फैसला लिया है।

इसके अलावा योगी ने प्रदेशभर में जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने और रोकने के लिए एंटी भूमिया टास्क फोर्स के गठन का निर्णय भी लिया है, बैठक खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेशभर में जहां-जहां प्राइवेट जमीन पर कब्जे हुए हैं शासन-प्रशासन अभी तक उनकी मदद करता था लेकिन अब शासन और प्रशासन उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेगा आगाज इंडिया न्यूज़।

शर्मा ने आगे कहा अगर पुलिस ने अब ढील दी तो थानाध्यक्षों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, और शर्मा ने आगे कहा की सुनने में आ रहा  है क‌ि जबसे बीजेपी सरकार आई है लोगों ने ऐसी संपत्त‌ियों से कब्जा खुद छोड़ दिया है और आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इस पर और तेजी आ जाएगी, उन्होंने आगे कहा क‌ि धर्म की आड़ में भी किसी प्रकार के कब्जे नहीं होंगे।

आगे देखिए कौन सी छुट्ट‌ियां हुईं खत्म .