वुहान की डॉक्टर ने कोरोना को लेकर खोला चीन का खौफनाक सच : देखें विडियो

News Editor
1 Min Read

AAGAZ INDIA NEWS: वुहान की डॉक्टर ने कोरोना को लेकर खोला है चीन का खौफनाक सच जिसमें वहाँ की एक महिला डॉक्टर ने कोरोना वाइरस को लेकर दिल दहला देने वाली सच्चाई दुनिया के सामने उजागर की है।

[xyz-ihs snippet=”adsense-images-only”]
चीन की आपातकालीन विभाग की निदेशक महिला डॉक्टर आई फेन ने बताया की चीन हमारी बातें सुन कर अमल कर लेता और हमें इस जानकारी को गोपनीय रखने की हिदायत न देता तो ये जानलेवा वाइरस इतना भयावह रूप नहीं लेता और पूरे दुनियाभर में इतनी जानें नहीं गई होती। आगे डॉक्टर ने बताया की दिसम्बर महीने में जब मैंने इस वाइरस की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी तो उन्होने मुझे अपना मुंह बंद करने की धमकी दी।

[xyz-ihs snippet=”adsense-images-only”]

आइफेन ने कहा की उनसे बहुत बड़ी गलती हुई है और वो अब उन्हे अपनी गलती का अहसास हो रहा है की अगर उन्होने समय रहते इस वाइरस की सच्चाई किसी भी माध्यम से आम जनता को उपलब्ध करा देतीं तो ये वाइरस इतना भयावह रूप नहीं ले पाता।

Share This Article
Leave a Comment