Breaking News: जल्दी ही योगी आदित्यनाथ देंगे अपने पद से इस्तीफ़ा दोबारा लड़ेंगे चुनाव ?

News Editor
2 Min Read

[veo class=”veo-yt” string=”QJaPb4E2d5g”][xyz-ihs snippet=”adsense”]

वहीँ, दूसरी तरफ यूपी को दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को भी ऐसा ही करना होगा। बता दें कि केशव फूलपुर से सांसद हैं, जबकि दिनेश शर्मा उपमुख्‍यमंत्री बनने से पहले लखनऊ के मेयर थे।इस बीच योगी के गोरखपुर की किसी से सीट से चुनाव लड़कर विधानसभा पहुँचने की अटकले भी लगाई जा रही हैं। गोरखपुर ग्रामीण सीट के विधायक विपिन सिंह ने तो योगी के लिए सीट छोड़ने का प्रस्ताव दिया है।

Share This Article