बड़ी खबर : UP में योगी सरकार ने किया बड़ा फैसला जल्दी ही ख़त्म होगा हर तरह का अल्पसंख्यक कोटा

News Editor
2 Min Read

Aagaz India News: अभी अभी उत्तर प्रदेश से एक बड़ी और शानदार खबर आ रही है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अद्भुत फैसला लेते हुए सरकारी तुष्टिकरण को ख़त्म करने का ऐलान किया है उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है की राज्य में चल रही सभी योजनाओं से अल्पसंख्यक कोटा ख़त्म किया जायेगा, और किसी भी योजना में तुष्टिकरण के मकसद से चालू किये गए अल्पसंख्यक कोटे के तहत कोई कार्य नहीं होगा जानकारी के मुताबिक पिछली अखिलेश सरकार ने राज्य में चल रही लगभग 85 योजनाओं में विशेष अल्पसंख्यक कोटा लागू किया था
जो की 20% तक था[xyz-ihs snippet=”adsense”]

इसे आप शुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टिकरण कह सकते है चूँकि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक मूलतः मुस्लिम ही है जो की राज्य में 20% के आसपास है, और अखिलेश सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए ही योजनाओं में 20% अल्पसंख्यक कोटा लागू किया था इसे आप एक तरह से 20% मुस्लिम आरक्षण भी कह सकते है, जो राज्य सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं में दे रही थी अब योगी सरकार ने ऐसे हर तरह के अल्पसंख्यक कोटे को ख़त्म करने का ऐलान किया है बता दें की योगी सरकार ने कहा था की विकास तो सबका होगा पर तुष्टिकरण किसी का नहीं किया जायेगा

Share This Article