एसएसपी ने सुबह 5 बजे थानेदारों के साथ की मीटिंग, थानेदारों को दिए चाय-पानी के लिए हजार रुपए

News Editor
1 Min Read

वाराणसी: शहर के पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी ने जनपद के थानेदारों के साथ पुलिस लाइन में सुबह के पांच बजे जनपद के कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेने के लिए क्राइम मीटिंग बुलाई जिसमें अधिकतर थानेदार जम्‍हाई लेते हुए पुलिस लाइन पहुंचे, लेकिन एसएसपी को सामने खड़ा देख सभी दारोगाओं की नींद गायब हो गयी।

[xyz-ihs snippet=”Aagazindia-Link-Ads”]

एसएसपी ने मीटिंग के दौरान थानेदारों से थानों में लंबित विवेचनाओं को निपटाए जाने के साथ ही दर्ज मुकदमों को जल्द से निपटाने का आदेश दिया और मुकदमों की विवेचना में लापरवाही करने वाले थानाध्यक्ष और दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। जिसके बाद सभी थानेदारों को एक-एक हजार रुपये देते हुए क्षेत्र के सम्मानित लोगों को चाय पिलाते हुए उनका कुशलक्षेम लेने के लि‍ये भी नि‍र्देश दि‍या।

एसएसपी वाराणसी ने हिदायत दी की थाने में केस लिखने में लापरवाही या भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[xyz-ihs snippet=”adsense-images-only”]

इस क्राइम मीटिंग जनपद के सभी थानाध्यक्षों के साथ एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह एवं एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment