शर्मनाक विडियो: कथा सुनाने के बहाने ललितानंद बाबा ने किया दो बच्‍चों की मां से रेप

News Editor
2 Min Read

हरियाणा के फरीदाबाद में खुद को कथावाचक बताने वाले एक ढोंगी ने पहले महिला के घर में भागवत कथा की। इस दौरान उसने महिला को सम्मोहित करके उसके साथ बलात्कार किया। कुछ दिनों बाद महिला का उसके पति से नाता तुड़वाकर उसी के घर में रहने लगा। महिला का आरोप है कि घर में रहते हुए उसने शराब पीकर कई बार बलात्कार किया और मारपीट भी की।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मंगलवार देर शाम को मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर-3 में रहने वाली (38) वर्षीय महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अगस्त 2016 में उसने मलेरना रोड पर रहने वाले एक कथावाचक ललितानंद से अपने घर में भागवत कथा कराई थी। इस दौरान ललितानंद ने उसे सम्मोहित करके उसके साथ बलात्कार कर डाला।

अगले पेज़ पर देखें विडियो[xyz-ihs snippet=”adsense”]

Share This Article