लोगों की मांग : जब आज़म खान को “कुंभ प्रभारी” बना सकते हैं तो साक्षी महाराज “हज मंत्री” क्यों नहीं ?

News Editor
2 Min Read

यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद एक मांग अब जोर पकड़ रहा है सेक्युलर मीडिया इस बात पर चिंतित है की, अब सरकार में 1 भी मुस्लिम तो मंत्री बनेगा नहीं तो “हज मंत्रालय” किसको मिलेगा आपको बता दें की यूपी में हज के लिए अलग से मंत्रालय ही बना हुआ है अब मीडिया को ये चीज खाये जा रही है की, हज मंत्री यूपी में किसे बनाएगी बीजेपी

अब लोगों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है लोगों ने मांग करनी शुरू कर दी है की, हज मंत्रालय के लिए साक्षी महाराज सर्वोत्तम रहेंगे

[xyz-ihs snippet=”adsense”]sakshi maharaj statement, sakshi maharaj latest news, sakshi maharaj controversy, azam khan news, azam khan speech, BJP Government minister, uttar pradesh,up ministersलोगों का कहना है की, सपा सरकार के वक़्त अखिलेश यादव ने आज़म खान को “कुम्भ मेले” का प्रभारी बनाया था, कुम्भ मेला आज़म खान करवा रहे थे।
तो ऐसे में जरुरी नहीं है की, हज मंत्रालय किसी मुस्लिम को ही मिले लोगों ने मांग की है की, हज मंत्रालय के लिए साक्षी महाराज ठीक रहेंगे, और हज मंत्री साक्षी महाराज को बनाया जाये अब देखना ये है की, बीजेपी लोगों की मांग को कितना सुनती है

पर एक बात तो तय है की सेक्युलर मीडिया जरूर हो हल्ला मचाने वाली है, चूँकि सेक्युलर मीडिया सबकुछ धर्म के चश्मे से देखती है, समाज में नफरत फ़ैलाने का कार्य करती है

Share This Article