4 बार CM रही मायावती का परिवार अरबपति हो गया और दलित वहीँ के वहीँ रह गए

News Editor
2 Min Read

सबको पता है की मुलायम सिंह यादव ने जब राजनीती का धंधा शुरू किया था तो उनके परिवार की क्या स्तिथि थी, एक जोड़ी जूता खरीदने तक की स्तिथि में नहीं था पूरा परिवार और आज दूर दूर तक के रिश्तेदार अरबपति से लेकर करोड़पति है ऑडी, लोमबोर्गनी इनके परिवार की पसंदीदा गाडी है

[xyz-ihs snippet=”adsense-new”]

पर मायावती के कुनबे के बारे में लोग अधिक नहीं जानते, और हम आपसे कहें की मायावती के रिश्तेदार तो मुलायम के रिश्तेदारों से भी अधिक रईस है तो आप कदाचित भरोसा न कर पाए

मायावती का भाई है आनंद कुमार, आनंद कुमार के पास पुरे देश में 1-2 नहीं बल्कि अलग अलग 497 कम्पनियाँ है, और आनंद कुमार की कुल संपत्ति तक़रीबन 2000 करोड़ रुपए की है
अरबपति है मायावती का भाई

[xyz-ihs snippet=”adsense-new”]

4 बार मायावती मुख्यमंत्री रही, पर उत्तर प्रदेश के दलित आज भी वहीँ के वहीँ है उनका आज भी बुरा हाल है, गरीब है, कच्चे मकानों में रहते है, खाने का इंतज़ाम नहीं, बंधुआ मजदूरी करते है

और मायावती कहती है की वो दलित की देवी है, भैया दलितों का विकास हुआ न हुआ पर एक बात साफ़ है की, मायावती और उनके कुनबे का पूरा का पूरा और बड़ा ही जबरजस्त विकास हुआ है मायावती भी गरीब ही थी, पर कुनबा इनका अब अरबपति है ।

Share This Article