[xyz-ihs snippet=”fb”]
डोनाल्ड ट्रम्प अपने इस्लाम विरोधी रुख को लेकर अमरीका में शासन चला रहे है
डोनाल्ड ट्रम्प ने ये भी साफ़ कर दिया की, उनका प्राथमिक मुद्दा विकास, व्यापार और रोजगार नहीं बल्कि उनका प्राथमिक मुद्दा इस्लामिक आतंकवाद है
अभी हाल में ही ट्रम्प ने 7 मुस्लिम देशों के मुस्लिम नागरिको पर अमरीका में घुसने पर प्रतिबन्ध लगा दिया
पर खबर ये भी है की, अन्य देशों के भी मुस्लिमो को अमरीका का वीजा अब नहीं ही दिया जा रहा
यहाँ तक की भारतीय मुस्लिमों को भी अमरीकी वीजा मिलना अब नामुमकिन सा हो गया है
अभी हाल ही में कश्मीर के एक मुस्लिम को अमरीका में घूमने का वीजा नहीं मिला, साफ़ है डोनाल्ड ट्रम्प
बहुत ही सख्त राष्ट्रपति हैं
[xyz-ihs snippet=”adsense”]
अब बड़ा सवाल यहाँ ये उत्पन्न होता है की, भारत के उन फ़िल्मबाजों और नेताओं का क्या होगा जिनका धर्म इस्लाम है, अर्थात वो मुस्लिम है
उदाहरण के तौर पर शाहरुख़ खान, सैफ अली खान, सलमान खान इत्यादि
और नेता जैसे आज़म खान, ओवैसी, उमर अब्दुल्ला इत्यादि
आपको याद होगा की जब डोनाल्ड ट्रम्प नहीं थे, और अमरीका में सेक्युलर ओबामा की सरकार चल रही थी
तब भी इन लोगों के कपडे अमरीकी एयरपोर्ट पर उतार दिए जाते थे
अब तो अमरीका में डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार है, अगर अमरीका का वीजा इन लोगों को मिल भी
जाए और ये गलती से अमरीका पहुँच जाये तो अमरीकी एयरपोर्ट्स पर न जाने इन लोगों के साथ अमरीका वाले
क्या सलूक करेंगे, न जाने इनका क्या क्या उतारा जायेगा
हमारा तो शाहरुख़ खान इत्यादि को यही कहना है की, भैया जबतक अमरीका में डोनाल्ड ट्रम्प है
तबतक अमरीका जाने की बात सपने में भी न सोचें