भगीरथी अर्पण फाउंडेशन की संस्थापिका प्रिया श्रीवास्तव ने जरूरतमंदों को किया भोजन वितरण

News Editor
1 Min Read

वाराणसी : जनपद वाराणसी की भगीरथी अर्पण फाउंडेशन की संस्थापिका प्रिया श्रीवास्तव व प्रतिभा सिंह, पूर्व प्रधान मुनिया देवी के सुपुत्र अजय कुमार बिंद, राकेश बिंद व भाई लाल पटेल के साथ मिलकर गरीबो व जरूरत मंदो को भोजन वितरण किया।

[xyz-ihs snippet=”adsense-images-only”]

कोरोनावायरस के चलते हर कोई परेशान है वाराणसी सहित पूरे देश में दयनीय स्थिति है। जिसके वजह से हर कोई परेशान है वहीं आज 13 अप्रैल 2020 को वाराणसी जनपद की भगीरथी अर्पण फाउंडेशन ने लॉकडाउन में उन गरीबों को भोजन वितरण किया जो लॉकडाउन में दाने-दाने को तरस रहें है।

भगीरथी अर्पण फाउंडेशन

Share This Article
1 Comment