मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती तो करे ये 10 आसान उपाय, फिर देखे चमत्कार

News Editor
7 Min Read

1. गौरतलब है कि अगर आप जीवन में अपनी इच्छा के अनुसार सफलता प्राप्त करना चाहते है, तो आप नियमित रूप से अपने माता पिता और बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद से ही अपने दिन की शुरुआत करे. जी हां इसके बाद ही घर से बाहर जाएँ और इस बात का ध्यान रखे कि उनका दिल न दुखाएं।

[xyz-ihs snippet=”adsense-new”]

2. दूसरे उपाय के अनुसार सुबह उठते ही अपने दोनों हाथो की हथेलियों को गौर से देखे और तीन बार चूम कर अपने चेहरे पर फिराएं. इसके बाद अपने इष्टदेव को मन ही मन प्रणाम करते हुए अपना दाहिनी पैर जमीन पर रखे. इसके बाद अपने माता पिता के पैर छू कर उनका आशीर्वाद ले और उनका अभिवादन करे. इसके बाद ही कुछ और शब्द बोले. यक़ीनन इससे आपका पूरा दिन ख़ुशी और प्रसन्नता से भरा रहेगा।

3. इसके इलावा हर रोज प्रातः काल कुल्ला करके पहले थोड़ा सा शहद चख ले. इसके बाद नियमित रूप से स्नान करने के बाद सूर्य देवता को ताम्बे के बर्तन में पानी लेकर और उसमे गुड़ या चीनी, और फूल मिला कर जल अर्पित करे. इससे आपकी सभी मुश्किलें दूर हो जाएँगी और आपको हर काम में सफलता मिलेगी।

4. गौरतलब है कि दाहिने हाथ में काला धागा और दाहिने हाथ की तर्जनी ऊँगली में सोने की अंगूठी धारण करे. इससे आपके कार्य आसानी से बनने लगेंगे।

5. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हकीक पत्थर को बेहद चमत्कारी माना जाता है. इसलिए अगर आप किसी काम में सफलता हासिल करना चाहते है, तो ग्यारह हकीक पत्थर लेकर किसी मंदिर में चढ़ा दे और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए बोले कि आप इस कार्य में सफल होना चाहते है. बता दे कि यह क्रिया आपको चुपचाप करनी है और इससे यक़ीनन आपको काम में सफलता मिलेगी।

उपाय जानने के लिए अगले पेज पर जाएँ[xyz-ihs snippet=”adsense-new”]

Share This Article