बड़ी खबर: पीएम मोदी के बारे में हुआ ऐसा खुलासा जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

News Editor
3 Min Read

पीएम मोदी जब से सरकार में आए है तब से विपक्ष निशाना साधने में लगे हैं। कोई कहता है कि पीएम मोदी दिन में पांच बार कपड़े बदलते हैं। तो वहीं केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन का खर्चा पीएम मोदी के कपड़ों के खर्चे से कम है। इनता हीं नहीं यह भी कहा गया है कि मोदी अपने कपड़ों पर हर दिन 10 लाख रुपए खर्च करते हैं। दो साल में मोदी अपनी विभिन्न ड्रेसों पर करीब 70 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं और मोदी एक ड्रेस को केवल एक बार ही पहनते हैं।

इन सभी आरोपों का जवाब भारती सिंह ने दिया है। बता दें कि भारती CISF में उच्च पद पे नौकरी में रही हैं और लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर और जम्मू एयरपोर्ट की सिक्‍यूरिटी इंचार्ज रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर अटल जी का ज़माना भी देखा है और मनमोहन सिंह का भी और अब मोदी जी का देख रही हैं।

अगले पेज पर पढिए मोदी जी पर और कौन से आरोप लगाए गए[xyz-ihs snippet=”adsense”]

Share This Article