धत्त तेरी की : गुरमेहर तो शहीद की नहीं बल्कि अरविन्द केजरीवाल और AAP की बेटी निकली

News Editor
3 Min Read

[xyz-ihs snippet=”adsense”]अब आपको इस मामले की पूरी कहानी बता देते हैं। वर्ष 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच अमन कायम करने के उद्देश्य से राम सुब्रमण्यम के फेसबुक पेज से ‘वॉयस ऑफ राम’ पर गुरमेहर कौर का वीडियो प्रमोट किया गया था।

इस वीडियो में गुरमेहर ने कहा था, ‘मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं मारा, युद्ध ने मारा’। गुरमेहर का ये वीडियो भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को नया मोड़ देने के लिए बनाया गया था।

सोशल मीडिया पर आज गुरमेहर की फिल्ममेकर राम सुब्रमण्यम के साथ और राम सुब्रमण्यम की आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ तस्वीरें सामने आ गयी हैं।

राम सुब्रमण्यम का केजरीवाल काफी करीबी रहा है, जिससे यह बात साफ जाहिर होती है कि कहीं न कहीं गुरमेहर भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुई है।

Share This Article