Video: काँग्रेस और सपा ने हमारे साथ सिर्फ धोखा किया है, हम सब मोदी जी के साथ है : यूपी के मुस्लिम

News Editor
3 Min Read

वाराणसी के मुस्लिम वोटर ने दो टूक कहा की कोंग्रेस ने अपने 60 साल के कार्यकाल में हमारे साथ सिर्फ छल किया हैं और विकास के नाम पर सिर्फ उल्लू बनाने का काम किया हैं तथा अपने किये गये गलत कामो का आरोप पीएम मोदी पर बड़ी सफाई से लगा देते हैं | वाराणसी के मुस्लिम धर्म के लोगो ने कोंग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की देश में सम्प्रदाय के नाम पर जितने भी दंगे फसाद हुए हैं उसमे कोंग्रेस लिप्त हैं तथा इसका आरोप ये लोग भारतीय जनता पार्टी पर लगाने से नहीं चुकते हैं परन्तु अब ऐसा नही होगा क्योकि मुस्लिम लोगो की यह समझ में आ गया हैं की धर्म और जाती को आधार बनाकर कौन राजनैतिक फायदा उठा रहा हैं तथा कौन देश को आगे ले जाने का प्रयास कर रहा हैं | उत्तरप्रदेश के मुसलमानो ने बोला कुछ ऐसा जिससे आपके उड़ जायेंगे होश।
वीडियो में देखें कैसे यूपी के मुस्लिम मोदी जी का साथ दे रहे:

[xyz-ihs snippet=”adsense”]

 

 

 

Share This Article