अखिलेश का काम बोलता है : जहाँ 13 साल की बच्ची के साथ रेप को हंसी में झुठलाया जाता है

News Editor
3 Min Read

[xyz-ihs snippet=”adsese-350″]
वारदात के करीब 2 घण्टे बाद पुलिस हॉस्पिटल पहुचती है । पुलिस को परिवार को घटना स्थल पर ले जाने के लिए परिवार को 5 घण्टे का समय लगा ये खबर मिडिया में आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही में तेजी लायी। जिसमे 5 आरोपी पकडे गए जिनके नाम सलीम ,जावेद परवेज , साजिद है ये हमारे उत्तर प्रदेश की कानून वयवस्था और हाइवे जिसके दम पर चुनाव में वोट मांगे जा रहे है ।

इसके बाद अखिलेश सरकार के कदावर नेता बड़े मुस्लिम चेहरे आजम खान कहते है । ये बलात्कार बीजेपी द्वारा प्रायोजित था, बलात्कार को यूपी सरकार हंसी में झुठला देती है । सोचिये ये नेता किसकी 13 साल की बच्ची के साथ हुए इस घ्रणित कृत्य पर ऐसी सोच रखते है ।

मुलायम सिंह महाराष्ट्र में एक पत्रकार महिला से जिहादियों द्वारा बलात्कार पर कहते है “बच्चों से गलती हो जाती है तो किया फ़ासी पर चढ़ा दोगे”

मायावती की पार्टी के बड़े नेता नावजूदीन सिद्दकी बीजेपी के नेता दयाशंकर की बेटी के लिए कहते है “एक रात के लिए हमारे पास भेज दे”

अब आप के पास मोका है ऐसे नेताओ को मुह पर जूता मारके सबक सिखाने का । इस बार बेटियो के सम्मान के लिए वोट कीजिये।

Share This Article